Daily Use English Sentences TGG 1 With Hindi Meaning
1000 Daily use English sentences with Hindi Meaning
आज हम आपको Daily use English sentences के इस पोस्ट में कुछ ऐसे daily life में इस्तेमाल होने वाले words के बारे में बताएँगे जिन्हें use करके आप अपनी अंग्रेजी को बेहतर बना सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम बहुत ही आम तौर पर use होने वाले Daily use English sentences बताने जा रहे हैं जो हम चुन चुन कर आपके लिए लाये हैं. ये आपके लिए ज़रूरी भी हैं और आवश्यक भी.
बस आपको करने सिर्फ इतना है की अगर आप English के एक अच्छे वक्ता एक अच्छे स्पीकर बनना चाहते हैं तो इन Daily use English sentences की रोज़, नियमित रूप से अभ्यास करें और कोशिश करें बार बार इन्हें दोहरा दोहरा कर याद करने की.
अच्छी English और Fluent English सीखने का सबसे बेहतर तरीका होता है के आप:
English पढ़ें,
English बोलें,
English ही सुनें (गाने, movies etc.)
और English में हो सोचें
जितना हो सके उतना ज्यादा किताबें पढ़िए, newspaper पढ़िए, magazines पढ़िए English में और कोशिश कीजिये कुछ नया सीखने की रोज़. रोज़ कम से कम 5 Daily use English sentences सीखिए.
List of Daily use English sentences with Hindi meaning
तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते हैं Daily Use English Sentences
मैं सच बोलती हूँ : I speak the truth
मैं झूठ नहीं बोलती : I do not tell a lie
शिल्पा सही है : Shipla is right
रमेश गलत है : Ramesh is wrong
कौन हो तुम? : Who are you?
कौन है वहां? : Who is there?
तुम्हे कौन चाहिए? : Whom do you need?
तुम्हे नहीं पता? : Don’t you know?
मैं जानती हूँ : I know
तुम्हे किस्से मिलना है? : Whom do you want to meet?
वो घर पर नहीं है : She is not at home
वो मार्किट गयी है : She has gone to the market
वो शौपिंग करने गयी है : She has gone for shopping
दरवाज़ा खोलो : Open the door
Also Read: 13 Ways - English Sikhne ka Aasan Tarika - जानिये English सिखने के सही तरीके
- Some Simple English Sentences:
मुझसे बात करो : Talk to me
मुझे तुमसे बात नहीं करनी : I do not want to talk to you
क्या तुम मेरे साथ मार्किट चोलोगी? : Will you come to the market with me?
क्या तुमने खाना खाया? : Did you have food?
वो सो चुकी है : She has slept
मैं भी सोने जा रहा हूँ : I’m also going to sleep
जी हाँ मैंने खाना खा लिया है : Yes, I’ve had food
- रोज़ बोने जाने वाले:
यहाँ बहुत ही गर्मी है : It’s too hot in here
अंकित कोशिश कर रहा है : Ankit is trying
अंकिता नाहा रही है : Ankita is taking bath
क्या बबिता ने कोशिश की? : Did Babita try?
वहां क्या चल रहा है? : What’s going on there?
अंकिता रमेश का एड्रेस ढून्ढ रही है : Ankita is searching for Ramesh’s address
मुझे पसीना आ रहा है : I am sweating
- Daily use hone wale:
मुझे तुमपर विशवास नहीं है : I do not trust you
तुम झूठी हो : You are a liar
उसे बोलना नहीं आता : She doesn’t know how to speak
अजय कोशिश करेगा : Ajay will try
ये तुम्हारी गलती है : It’s your fault
ये मेरी गलती नहीं है : It’s not my fault
मैं वहां नहीं थी : I was not there
- Daily use Caring English Sentences:
क्या तुम घर पहुच गयी? : Have you reached home?
अपना ख्याल रखना : Take care of yourself
उसे शर्म आ रही है : She is feeling shy
शांति से बैठ जाओ : Sit down quietly
वहां जा कर खड़े हो जाओ : Go there and stand
मैं तुम्हे थप्पड़ मार दूंगी : I will slap you
अपनी औकात में रहो : Be in your limits
- English Sentences of Confidence:
रीना ने उसे रंगे हाथों पकड़ा : Reena caught him red handed
यहाँ तमाशा मत बनाओ : Don’t make a scene here
रीना से कभी पंगा मत लेना : Don’t mess with Reena ever
तुम्हे अपनी जुबां पर लगाम लगनी चाहिए : You must hold your tongue
तमीज से बात कर : Talk with manners
मुझे ऊँगली मत दिखा : Don’t show me finger
चुगली से दूर रहो : Stay away from backbiting
- Daring wale English Sentences:
तेरी हिम्मत कैसे हुई : How dare you
तेरी मुझे फ़ोन करने की हिम्मत कैसे हुई : How dare you call me
तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे मेसेज करने की : How dare you message me
शर्म आनी चाहिए तुम्हे : You should be ashamed
लानत है तुमपर : Shame on you
मेरे रोंगटे खड़े हो गए : I got goosebumps
क्या तू मंदबुद्धि है? : Are you a moron?
इस आर्टिकल में बताये गए Daily use English sentences का रोज़ अभ्यास अति आवश्यक है हम सभी के लिए अगर हम अच्छी अंग्रेजी सिखने के इच्छुक हैं तो.
If you are really interested in learning good English then you must use these Daily use English sentences on a daily basis with whomsoever you meet. It’s better to practice them daily so that you do not forget them ever. If you like our Daily use English sentences, then please leave a comment below.
Comments
Post a Comment