Laptop par Internet se Online 25000 Kaise Kamaye
Internet से या अपने Laptop के ज़रिये Online घर बैठे पैसे कमाने के वैसे तो बहुत से रास्ते / तरीके हैं. Internet से Online पैसे कमाने को हम 2 अलग अलग वर्गों में बाँट सकते हैं; 1. गुण व कुशलता के अनुरूप काम, 2. गुण व कुशलता के बिना काम. और इसी हिसाब से सबसे महत्वपूर्ण है सही काम का चयन करना अपने गुणों व कुशलता के अनुसार.
हाँ आप शुरू के करीब 6 महीने तक ज़्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे, मगर आपको सब्र से और विश्वास से काम करना होगा Blogging में. और भी बेहतर रहेगा अगर आप Blogging को अपना passion / शौंक बना लें.
अगर आपको लिखना या अपने ज्ञान को दूसरों के साथ शेयर करना पसंद है तो Blogging को आप बहुत जल्दी अपने शौंक की तरह बना पाएंगे.
और अगर आपने अच्छे Articles (दूसरों की मदद करना वाले, दूसरों को उनके सवालों के जवाब देने वाले) लिखने शुरू कर दिए तो आपका Blog बहुत, बहुत ही अच्छा चलने लगेगा.
किस तरह की Photos सबसे ज़्यादा बिकती हैं?
बहुत सी websites ऐसी हैं जिनपर आप जितनी चाहे उतनी Photos दाल सकते हैं और बस आपको उसके बाद कुछ नहीं करना, सिर्फ इंतज़ार करना है उनके बिकने का. सिर्फ एक अच्छी Photo खींचना और हो सकता है की वो सिर्फ 1 खींची हुई आपकी Photo 10 बार या 50 बार बिके.
कुछ ऐसी ही websites:
कोशिश कीजिये, कुछ भी कहीं भी कैसा भी अच्छा या काम का दिखे, Photo खीचिए, अपलोड कीजिये और पैसे कमाइए.
वीडियो किसी भी तरह का हो सकता है, कोई भी वीडियो बनाइये; किसी भी जगह के बारे में जानकारी, किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी, हसी मज़ाक या चुटकुले, कुकिंग या फिर कोई tutorial वीडियो.
यूँ तो आप असीमित पैसा बना सकते हैं YouTube पर. बस आपको किसी तरह अपने बनाये किसी वीडियो को viral करना होगा. ऐसे बहुत से YouTube channels हैं जो लाखों कमा रहे हैं हर महीने जैसे कि:
और भी बहुत से नाम हैं जो YouTube से हर महीने बहुत ही ज़्यादा अच्छी Income कमा रहे हैं. तो अब आपको करना सिर्फ ये है कि कुछ अच्छा, नया और लोगों को पसंद आने वाला कुछ नया सोचिये, अपने original वीडियोस बनाइये और YouTube पर regularly upload करिये और अपनी Income को बढ़ते हुए देखिये.
Also Read: YouTube se Paise Kaise Kamaye - 8 Aasaan Steps mein Poori Jankari
Also Read: Upwork Website Se Paise Kaise Kamaye?
यूँ तो इतना आसान नहीं है इन websites पर जा कर काम लेना / ढूंढना, मगर अगर आपने 1-2 Online छोटे छोटे काम लेकर सही से कर दिए और अच्छी ratings बना ली तो आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा काम लेना.
Technical और Non-Technical दोनों वर्ग के लोग Fiverr पर पैसे कमा सकते हैं. आपके पास कोई special technical Skills होना ज़रूरी नहीं है. बिना किसी technical Skills के भी आप Fiverr पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Udemy जैसी websites पर अपना online course डालने से आप बहुत ही जल्दी बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं और वो भी regular basis पे. इससे आपकी इनकम लम्बे समय तक रहेगी और काफी अच्छी रहेगी. और सिर्फ Udemy ही नहीं, और भी बहुत सी वेब्सीटेस हैं ऐसी - आप सब पर अपना online course दाल सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
1) CAPTCHA Solving Jobs / Websites
90% से ज़्यादा CAPTCHA Solving Jobs / Websites देखा देती हैं. आप सही से काम कर रहे होंगे, सब सही चल रहा होगा, पर जब आप अपनी पहली पेमेंट पर पहुंचेंगे और पैसे withdraw करना चाहेंगे तभी ये websites कोई न कोई गलती निकाल कर आपका Account Ban कर देगी. और आपको कुछ नहीं मिलेगा.
2) PTC Websites
$5 से ज़्यादा कमा पाना सीधे सीधे नामुमकिन है. आप कुछ भी कर लीजिये, कहीं भी हों, दुनिये के किसी भी कोने में चले जाइये, मगर आप $5 से ज़्यादा नहीं कमा सकता. वैसे तो $5 बनाना भी बहुत मुश्किल है. PTC Websites totally fraud हैं, जितना हो सके दूर रहिये.
Fraud / Scam PTC Websites जैसे की:
Also Read: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए - पैसे कमाने के 4 आसान तरीके
Registration / Security / Software / Training Charges (Fees) वाली Jobs
बहुत सी websites / companies ऐसी हैं जो आपको थोड़ा सा शुरुआत में Investment करने के लिए कहेंगी. कहेंगे की Training Fees है, Security Deposit है जो वापिस मिल जाएगा, Registration charges हैं या Software के charges हैं etc. etc.
इन जैसी websites / companies से बच कर रहे, दूर रहे. ये वाली websites / companies 100% Fake / Fraud होती हैं. ये या तो आपके पैसे लेकर गायब हो जाएंगे या फिर आपको बहुत छोटी सी या बहुत मुश्किल job देंगे जो की आप time पर पूरी ना कर पाओ. और पैसे मार लेंगे. या फिर कोई ऐसी CAPTCHA Solving Job देंगे जो कि Google पर search करके आप खुद भी पा सकते हो.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने Social Networks पर शेयर ज़रूर करें. और अगर कोई सवाल या कुछ भी पूछना चाहते हैं, तो नीच दिए गए Comment Box में comment ज़रूर छोड़ें.
Internet से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए
आज के दौर में हम सब ये बहुत अच्छी तरह जानते हैं के Internet दुनिया के हर कोने में बहुत ही तेज़ी से पहुंच रहा है. भारत के गावं गावं में लोगों ने Internet का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इसी के साथ Internet से Online कमाने के बहुत से बे-अंत रास्ते भी निकल चुके हैं. तो आइये, जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों / रास्तों के बारे में.Blogging
अगर आपको लिखना पसंद है, या आप जानते हैं कि आप अच्छा लिख सकते हैं, तो Blogging से बड़ा, बेहतर और अच्छा तरीका और कुछ हो ही नहीं सकता Online पैसे कमाने का.हाँ आप शुरू के करीब 6 महीने तक ज़्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे, मगर आपको सब्र से और विश्वास से काम करना होगा Blogging में. और भी बेहतर रहेगा अगर आप Blogging को अपना passion / शौंक बना लें.
अगर आपको लिखना या अपने ज्ञान को दूसरों के साथ शेयर करना पसंद है तो Blogging को आप बहुत जल्दी अपने शौंक की तरह बना पाएंगे.
और अगर आपने अच्छे Articles (दूसरों की मदद करना वाले, दूसरों को उनके सवालों के जवाब देने वाले) लिखने शुरू कर दिए तो आपका Blog बहुत, बहुत ही अच्छा चलने लगेगा.
Content Writing
अगर आप अपना Blog शुरू नहीं करना चाहते तो आप किसी और दुसरे Bloggers के लिए articles लिख सकते हैं. अगर आप ये करते हैं तो आप 5 cents (Rs. 3) से $1 (Rs. 70) per word कमा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ के अगर आप 6-7 घंटे में 500 words का 1 article लिखते हैं तो आप $15 (Rs. 900) से भी ज़्यादा कमा सकते हैं.Photos बेचकर Online पैसे कामना
अगर आपको Photos खींचने का शौंक है, तो आप कुछ websites पर अपनी Photos बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इन websites पर लाखों लोग अलग अलग वजह से रोज़ Photos खरीदते हैं. आपकी जितनी ज़्यादा Photos होंगी, उतने ज़्यादा chances होंगे आपकी Photos बिकने और कमाई के.किस तरह की Photos सबसे ज़्यादा बिकती हैं?
- बच्चे, बूढ़े लोग और लोगों के समूह की
- Laptop पर काम करते हुए लोगों की
- Meeting room की
- लिखते हुए लोगों की (writing)
- खाने की भरी हुई या खाने की खाली प्लेट की
- औजारों की: मशीन का इंजन, गियर, हथोड़ा, नट और बोल्ट, पेच, पेचकस की
- शहर की, इमारतों की (Buildings), एकठ हुए लोगों की
- प्राकृति (Nature) की
- सफर / यात्रा (Travel) की
बहुत सी websites ऐसी हैं जिनपर आप जितनी चाहे उतनी Photos दाल सकते हैं और बस आपको उसके बाद कुछ नहीं करना, सिर्फ इंतज़ार करना है उनके बिकने का. सिर्फ एक अच्छी Photo खींचना और हो सकता है की वो सिर्फ 1 खींची हुई आपकी Photo 10 बार या 50 बार बिके.
कुछ ऐसी ही websites:
- Shutterstock
- Adobe Stock
- Alamy
- Etsy
- Fotomoto
- Crestock
- 500px
- Snapped4u
- PhotoShelter
- BlueMelon
- TourPhotos
- Bigstock
कोशिश कीजिये, कुछ भी कहीं भी कैसा भी अच्छा या काम का दिखे, Photo खीचिए, अपलोड कीजिये और पैसे कमाइए.
YouTube Videos बनाना
YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो ये ध्यान रखिये कि आप किसी और का वीडियो, किसी Movie का trailer या कोई भी copyrighted वीडियो से पैसे नहीं कमा सकते. पैसे बनाने के लिए आपको अपने original videos बनाने होंगे.वीडियो किसी भी तरह का हो सकता है, कोई भी वीडियो बनाइये; किसी भी जगह के बारे में जानकारी, किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी, हसी मज़ाक या चुटकुले, कुकिंग या फिर कोई tutorial वीडियो.
यूँ तो आप असीमित पैसा बना सकते हैं YouTube पर. बस आपको किसी तरह अपने बनाये किसी वीडियो को viral करना होगा. ऐसे बहुत से YouTube channels हैं जो लाखों कमा रहे हैं हर महीने जैसे कि:
- BB Ki Vines (Mr. Bhuvan Bam) - Rs. 25-70 Lakhs (Monthly Income)
- Geeky Ranjit - Rs. 16-20 Lakhs (Monthly Income)
- Shruti Anand - Rs. 15-18 Lakhs (Monthly Income)
- Rickshawali (Anisha Dixit) - Rs. 9-12 Lakhs (Monthly Income)
- Scherezade Shroff - Rs. 5-8 Lakhs (Monthly Income)
और भी बहुत से नाम हैं जो YouTube से हर महीने बहुत ही ज़्यादा अच्छी Income कमा रहे हैं. तो अब आपको करना सिर्फ ये है कि कुछ अच्छा, नया और लोगों को पसंद आने वाला कुछ नया सोचिये, अपने original वीडियोस बनाइये और YouTube पर regularly upload करिये और अपनी Income को बढ़ते हुए देखिये.
Also Read: YouTube se Paise Kaise Kamaye - 8 Aasaan Steps mein Poori Jankari
Freelance Jobs - Technical
अगर आपके पास कुछ Technical Skills हैं जैसे कि:- Programming languages
- Common operating systems
- Web Designing
- Software proficiency
- Technical writing
- Project management
- Data analysis
- Python
- JavaScript
- Upwork
- Freelancer
- Fiverr
- Guru
- Elance
- Toptal
- Zeerk
- Truelancer
Also Read: Upwork Website Se Paise Kaise Kamaye?
यूँ तो इतना आसान नहीं है इन websites पर जा कर काम लेना / ढूंढना, मगर अगर आपने 1-2 Online छोटे छोटे काम लेकर सही से कर दिए और अच्छी ratings बना ली तो आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा काम लेना.
Fiverr से Online पैसे कामना
Fiverr एक ऐसी साइट है जिसपर आप काम ढूंढते नहीं, अपने हुनर / काम / गुणों / कुशलता को बेचते हैं. Fiverr पर आपको अकाउंट बना कर / रजिस्टर करके ये लिखना होता है कि आप $5 Dollar में क्या क्या कर सकते हो.Technical और Non-Technical दोनों वर्ग के लोग Fiverr पर पैसे कमा सकते हैं. आपके पास कोई special technical Skills होना ज़रूरी नहीं है. बिना किसी technical Skills के भी आप Fiverr पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Selling Online Courses
अगर आप किसी subject या किसी भी विषय में expert हैं, तो आप उसका Udemy जैसी websites पर उसका एक Online course बनाकर दाल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.Udemy जैसी websites पर अपना online course डालने से आप बहुत ही जल्दी बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं और वो भी regular basis पे. इससे आपकी इनकम लम्बे समय तक रहेगी और काफी अच्छी रहेगी. और सिर्फ Udemy ही नहीं, और भी बहुत सी वेब्सीटेस हैं ऐसी - आप सब पर अपना online course दाल सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
- Udemy
- Teachable
- Podia
- Teachery
- Thinkific
- Ruzuku
- Kajabi
- Academy of Mine
- iSpring
- WizIQ
Also Read: Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike Hindi Me
Microjobs
Microjobs अक्सर लोग Part-Time के तौर पर करते हैं. या आपको Full-Time जैसी Income तो नहीं देता मगर आप थोड़ा बहुत अच्छा कमा सकते हो और उसके लिए बहुत ही छोटे छोटे काम करने होते हैं, जैसे कि;- कोई पोस्ट / वीडियो अपने Facebook, Twitter, LinkedIn जैसी Social Sites पर शेयर करना,
- किसी Forum में एक पोस्ट डालना,
- किसी website से Email Address निकालना,
- Amazon Mechanical Turk
- Appen
- Clickworker
- ySense
- EasyShift
- Figure Eight (CrowdFlower)
- Field Agent
- Gigwalk
- Scribie
- Skyword
- TaskRabbit
- User Testing
Online (Work From Home) Jobs to Avoid
बहुत सी ऐसी websites market में हैं जो की totally fraud हैं, scam हैं. और बहुत से लोगों को ठगती हैं. लोग वहां पर, उन websites पर जा कर पैसे, time सब लगते हैं और हाथ कुछ नहीं लगता. ऐसे कामों से बचें जिनसे आपका time और पैसे waste ना हों.1) CAPTCHA Solving Jobs / Websites
90% से ज़्यादा CAPTCHA Solving Jobs / Websites देखा देती हैं. आप सही से काम कर रहे होंगे, सब सही चल रहा होगा, पर जब आप अपनी पहली पेमेंट पर पहुंचेंगे और पैसे withdraw करना चाहेंगे तभी ये websites कोई न कोई गलती निकाल कर आपका Account Ban कर देगी. और आपको कुछ नहीं मिलेगा.
2) PTC Websites
$5 से ज़्यादा कमा पाना सीधे सीधे नामुमकिन है. आप कुछ भी कर लीजिये, कहीं भी हों, दुनिये के किसी भी कोने में चले जाइये, मगर आप $5 से ज़्यादा नहीं कमा सकता. वैसे तो $5 बनाना भी बहुत मुश्किल है. PTC Websites totally fraud हैं, जितना हो सके दूर रहिये.
Fraud / Scam PTC Websites जैसे की:
- CashNHits
- Paidverts
- Scarlet Clicks
- Sparkadz
- Clixuniverse
- Shellads
- Unlimitedadz
- Quickclix
- Hdearn
- Repbux
Also Read: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए - पैसे कमाने के 4 आसान तरीके
Registration / Security / Software / Training Charges (Fees) वाली Jobs
बहुत सी websites / companies ऐसी हैं जो आपको थोड़ा सा शुरुआत में Investment करने के लिए कहेंगी. कहेंगे की Training Fees है, Security Deposit है जो वापिस मिल जाएगा, Registration charges हैं या Software के charges हैं etc. etc.
इन जैसी websites / companies से बच कर रहे, दूर रहे. ये वाली websites / companies 100% Fake / Fraud होती हैं. ये या तो आपके पैसे लेकर गायब हो जाएंगे या फिर आपको बहुत छोटी सी या बहुत मुश्किल job देंगे जो की आप time पर पूरी ना कर पाओ. और पैसे मार लेंगे. या फिर कोई ऐसी CAPTCHA Solving Job देंगे जो कि Google पर search करके आप खुद भी पा सकते हो.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने Social Networks पर शेयर ज़रूर करें. और अगर कोई सवाल या कुछ भी पूछना चाहते हैं, तो नीच दिए गए Comment Box में comment ज़रूर छोड़ें.
Comments
Post a Comment