3 तरीके - जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं - म्यूज़िक के साथ

Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye (3 तरीके) - नमस्कार दोस्तों, मुझसे बहुत से लोगों ने पिछले दिनों पूछा कि Jio Phone में क्या कोई तरीका है जिससे वे कुछ Photos को एक साथ जोड़ कर Video बना सकते हैं - ये आर्टिकल इसी तरीके के ऊपर है.


हम सभी जानते हैं की भारत में Jio Phone ही एकलौता सस्ता और इतना किफायती फ़ोन है जो हमें बहुत ही सस्ते में बेहिसाब कॉल्स करने की अनुमति देता है. आज लगभग हम सभी के पास Jio phone है, और हम सभी कुछ नया और कुछ बेहतर करना चाहते हैं.

Also Read:

Jio Phone mein Video Calling kaise kare - How to Guide


चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कुछ तरीकों के बारे में कि आप किस तरह अपने Jio phone कि मदद से अपनी कुछ मनपसंदीदा Photos / Images / Pictures को जोड़ कर एक बहुत ही शानदार / बहुत ही बढ़िया Video बना सकते हैं - Music / Song के साथ और वो भी मात्र 3 मिनट में.

जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं - म्यूज़िक के साथ - 3 तरीके

  • दोस्तों सबसे पहले अपने Jio phone कि settings में Network and Connectivity में Mobile Network & Data में जाकर Data Connection (इंटरनेट) को ऑन (on) कर लीजिये.
  • इंटरनेट ऑन करने के बाद, अपने Jio phone में browser को open करिये और Google (www.google.com) खोल लीजिये.
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye

1. पहला तरीक़ा
  • अब आपको Google में search करना है: "Movie Maker Online".
  • काफी सारे results में से आपको सबसे पहले रिजल्ट "moviemakeronline.com" पर click करना है।
  • पूरा पेज load होने पर आपको "Videos Photos Music" लिखा मिलेगा.
  • उसपर click करके आपसे "Accept Terms" का option मिलेगा.
  • "Accept Terms" पर click करने के बाद आपको अपने Jio Phone में से Photos / Images अपलोड करनी है.
  • आप जितनी Photos / Images अपलोड करना चाहते हैं, एक एक करके उतनी कीजिये.
  • Photos / Images अपलोड करने के बाद, "Videos Photos Music" पर ही click करके आप कोई भी Music / Song अपलोड कीजिये (जो आप Video में चाहते हैं)
  • अंत में पेज के सबसे नीचे आकर आपको "Make Video" पर click करना है.
  • इसके बाद अगर आपको "Continue" वाले option पर click करना है.
  • अब आपका Video तैयार किया जाएगा, कुछ मिनट्स लगेंगे और आपको Progress Percentage (%) दिखेगा और पूरा होने पर आपको Download पर click करना है.
  • इसी के साथ Download होने पर आपका Video आपके Jio Phone में save हो जाएगा, जिसे आप देख सकते हैं या किसी के साथ भी share कर सकते हैं.
इसे आप अपने Jio Phone में Gallery / Videos वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं.

Also Read: Daily Use English Sentences TGG 1 With Hindi Meaning


2. दूसरा तरीक़ा

  • आपको Google में search करना है: "Image to Video".
  • इस search के आपको बहुत से रिजल्ट्स मिलेंगे, पर आपको सबसे पहले रिजल्ट "imagetovideo.com" पर click करना है।
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye
  • पेज पूरा लोड होने पर, आप screen के थोड़ा नीचे आएंगे तो आपको "Upload your Images" लिखा मिलेगा.
  • क्यूंकि आप Photos से video बनाना चाहते हैं, तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके, Gallery में जाकर उन सभी Photos को एक एक करके सिलेक्ट करना होगा, जो जो Photos आप अपने video में चाहते हैं.
  • एक एक करके सभी Photos को सिलेक्ट करके "Done" के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और वो सभी फोटोज उसमे अपलोड होना शुरू हो जाएंगी.
  • सभी Photos के अपलोड होने के बाद थोड़ा नीचे scroll करेंगे तो right arrow  (>>) जैसे निशान पर क्लिक करना होगा.
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye

  • उसके बाद आपसे अपने Music / Song को सिलेक्ट करना होगा. वहां क्लिक करके आपको अपनी Gallery में से कोई भी Music / Song को अपलोड कर देना है.

Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye


  • इसके बाद आपसे पुछा जाएगा कि अगर आप अपना कुछ Text / Wallpaper / Logo डालना चाहें तो वो भी दाल सकते हैं. बहुत से लोग जो YouTube के लिए Videos बनाते हैं, वो अपना Logo लगाते हैं. तो यदि आप भी अपने Jio Phone से यह video YouTube के लिए बना रहे हैं, तो आप अपने फ़ोन की Gallery में से एक Logo यहाँ अपलोड कीजिये.
  • इसके बाद आपको कुछ Logo size व अन्य settings के बारे में पुछा जाएगा, अपने हिसाब से उन्हें सिलेक्ट कर लीजिये, वार्ना आप ऐसे भी छोड़ सकते हैं (ये settings इतनी ज़रूरी नहीं होती - Optional होती हैं).
  • अब आपको थोड़ा नीचे जाने पर ऑप्शन मिलेगा "Create The Video Now". आपको इसपर क्लिक करना है और आपका Video बनना शुरू हो जाएगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर "Uploading Process" लिखा आएगा और साथ ही कितना परसेंट % हुआ है और बढ़ते हुए भी आप देख पाएंगे.
  • 100% होने के बाद "Conversion in progress wait please" लिखा हुआ आएगा.
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye

  • इस पूरी प्रक्रिया को लगभग 3 मिनट लगेंगे. और इसके बाद आपका Video पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
  • अब आप अपने Video को देख भी सकते हैं और "Download The Video" पर क्लिक करके आप अपने Video को Jio Phone में Download भी कर सकते हैं.
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye


दोस्तों यह सबसे आसान और सबसे बेहतर तरीका है अपने Jio Phone Me Photo Se Video बनाने का. इसे आप अपने Jio Phone में Gallery / Videos वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं. और अगर आपने YouTube के लिए यह Video बनाया है तो आपके YouTube channel पर अपलोड करने के लिए आपका video तैयार है.


3. तीसरा तरीक़ा
  • आपको Google में search करना है: "Clideo".
  • काफी सारे results में से आपको सबसे पहले रिजल्ट "clideo.com" पर click करना है।
  • पूरा पेज load होने पर आपको "+ Choose Files" लिखा मिलेगा.
  • "+ Choose Files" पर click करने के बाद आपको अपने Jio Phone में से Photos / Images अपलोड करनी है.
  • Upload होने पर आपको पेज में नीचे आकर "Add More" पर click करना है और Music select करना है.
  • अब आपको पेज के बिलकुल नीचे आकर "Create" पर click करना है.
  • अब आपका Video तैयार किया जाएगा, कुछ मिनट्स लगेंगे.
  • पूरा होने पर आपको 3 options मिलेंगे, जिनमें से आपको "Download" पर click करके अपना Video अपने Jio Phone में Download कर लेना है.
इसे आप अपने Jio Phone में Gallery / Videos वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं.

Also Read:


Photo से Videos बनाने वाली sites की list:

  • Adobe Spark
  • Kizoa
  • PhotoSnack
  • PhotoPeach
  • Kapwing
  • Movie Maker Online
  • Slideshow Photos
  • Slide.ly
  • Roxio PhotoShow
  • TripAdvisor TripWow
  • Animoto
  • PicoVico
  • 123-slideshow
  • Image to Video
  • Pholody
ऊपर दी गयी इन सभी साइट्स की मदद से आप अपनी Photos से Video बना सकते हैं. जो चाहे वो साइट का इस्तेमाल कीजिये.

मुझे उम्मीद है कि अब आप अच्छी तरह जान चुके हैं कि Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye. और अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो please, नीचे दिए गए comment box में ज़रूर पूछें.


Comments

Popular posts from this blog

13 Ways - English Sikhne ka Aasan Tarika - जानिये English सिखने के सही तरीके