Short Moral Stories in Hindi for Class 7 & 9 - शहर में चोरी और लालच
Short Moral Stories in Hindi for Class 7 & 9 - शहर में चोरी और लालच - यह कहानी आप अपने बच्चों को ज़रूर सुनाइए और उन्हें सिखाइये कि लालच बहुत ही ज़्यादा बुरी बला है और लालच से हमेश दूर रहे. एक गॉंव में एक मनचला रहता था, उसका नाम बंटी था और वो कोई काम नहीं करता था. वो हर रोज़ शहर जाता, किसी का भी घर खुला देखता तो उसमें घुस जाता और जो भी कीमती सामान उसे वहां पड़ा हुआ मिलता, वो उसे उठा लेता और उसी शहर में उसे बेच कर जो भी पैसे मिलते, उससे महंगे कपडे खरीदता और वापिस गाँव आ जाता. गाँव के 2 लोग हरिया और मोती उसे और उसकी तरक्की देख कर बहुत हैरान होते हैं और सोचते हैं की क्यों न हम भी पता करें की बंटी क्या काम करता है . इसी मंशा से वे दोनों बंटी के घर आ जाते हैं. Short Moral Stories in Hindi Video Short Moral Stories in Hindi for Class 7 and 9 वे दोनों बहुत कोशिश करते हैं बंटी से उसे कारोबार के बारे में जान्ने की, कि जिससे इतनी जल्दी इतनी आमदनी हो जाती है. पर बंटी उन्हें बातों में उलझा देता है और कुछ नहीं बताता. और उन्हें अपने घर से भेज देता है. मोती और हरिया वहां से उस वक़्त च