Law of Attraction in Hindi - Esther Hicks
The Secret movie में काम कर चुकी Esther Hicks आज बहुत ही कामयाब और दुनिया भर में सुप्रसिद्ध लेखक हैं. Abraham Hicks की शिक्षा पर वो अभी तक 9 किताबें लिख चुकी हैं. उनकी इन् 9 किताबों से दुनिया भर में बहुत से लोगों ने बहुत कुछ पाया है (कई सूत्रों पर आधारित). उनके उत्तम लेख Law of Attraction के बारे में सिखाते हैं.
Esther Hicks के बहुत से लेख में उनका साथ देने वाले हैं उनके पति Jerry Hicks. Jerry Hicks ने लगभग सभी किताबें लिखने में उन्हें काफी मदद / योगदान दिया है.
Oprah के साथ आकर इन्होने काफी प्रसिधी पायी है. ये प्रेरणा देने वाले अपने लेख और बोल के लिए तो प्रसिद्ध हैं ही. साथ ही साथ यह व्यक्तिगत विकास और वृद्धि सिखाने के लिए भी बहुत मशहूर हैं.
Law of Attraction in Hindi
Esther Hicks की जीवनी
Abraham Hicks का ज्ञान क्या सिखाता है? – स्वतंत्रता, रचना, शक्ति, कल्पना, अविष्कार, निर्माण और ख़ुशी के संदेशो पर ध्यान केंद्रित करता है.
Esther Hicks की शादी Jerry Hicks से 1980 में हुई थी और दुर्भाग्यवश Jerry Hicks 2011 में इस दुनिया में नहीं रहे.
The Secret movie के लिए जब Esther Hicks को बुलाया गया / निमंत्रण भेजा गया तो उन्होंने Abraham Hicks के ज्ञान की बदौलत उस movie में बहुत योगदान दिया. बहुत से दृश्यों का उल्लेख उन्होंने खुद किया. कई बातों का वर्णन करने के साथ साथ अंत में उन्होंने खुद भी movie में स्वेच्छा से काम किया.
उन्हें काफी हद तक श्रेय दिया गया इस movie की सफलता के लिए. और इसके बाद से ही उन्होंने पूरी तरह से खुद को समर्पित कर दिया Abraham Hicks के ज्ञान को दुनिया के सामने लाने में और बहुत सी उचतम सफलता पाने वाली किताबें लिखी.
इन्होने Law of Attraction पर कई वीडियो बनाये जो की दुनिया के लिए Free हैं Youtube पर देखना. हम में से कोई भी, कभी भी उनके ये वीडियो Youtube पर कभी भी देख सकता है. उनके यह वीडियो Abraham Hicks और Esther Hicks दोनों का ज्ञान तो दर्शाता ही है, साथ ही साथ असल ज़िन्दगी में घटने वाले चमत्कारों को भी बताता है. उन्होंने इन वीडियो में बहुत बार यह भी बताया है के Law of Attraction को हम अपनी ज़िन्दगी में कैसे अपना सकते हैं और कैसे उससे लाभ ले सकते हैं.
उन्होंने कई बार अपनी किताबों का भी ज़िक्र किया है. जिनमे से कुछ बहुत प्रसिद्ध किताबें है:
- मांगो और तुम्हे मिलेगा – 2004 में छपी
- पैसा और Law of Attraction – 2008 में छपी
- अपनी इछाओं को प्रकट करना – 365 तरीकों से अपने सपनों को हकीकत बनाओ – 2008 में छपी
वैसे तो उन्होंने सभी किताबें Abraham Hicks के ज्ञान के प्रकाश को दुनिया भर में फैलाने के लिए लिखी हैं. पर उन्होंने व्यक्तिगत विकास को काफी बढ़ावा दिया है अपनी किताबों के माध्यम से.
मांगो और तुम्हे मिलेगा – 2004
मैंने बहुत से लोगों को देखा है यह पूछते हुए की Esther Hicks है कौन, क्या है etc. पर उनकी बहुत सी प्रसिद्ध किताबों में से आप सबसे पहले आने वाली “मांगो और तुम्हे मिलेगा” को पढना शुरू करेंगे तो कोई सवाल पूछ ही नहीं पायेंगे, क्यूंकि इतनी ज्यादा गहराई है इस किताब में. यह किताब आपको अपने साथ और अपने विचारों के साथ एक सीध में खड़ा रहना सिखाती है. और खुदकी मदद से खुदका कल्याण कैसे कर सकते हैं हम – इस किताब का मुख्या सन्देश है.
पैसा और Law of Attraction – 2008
एक और प्रसिद्ध पुस्तक Abraham के ज्ञान की मूल बातें और मूल सार बताती है. ये किताब सिर्फ आपको आकर्षण के नियम – Law of Attraction की तकनीक नहीं, बल्कि उसकी जड़ की शुरुआत कैसे करें, नीव कैसे रखें – सिखाती है. अपने आचरण, स्वाभाव और साहस को कैसे समझें व बदलें. ये किताब ब्रह्माण्ड की उर्जा के विषय में भी विस्तार से बताती है.
इसके बाद इस पुस्तक से आप यह भी जान पायेंगे के आपकी ज़िन्दगी जैसे और जहाँ है, वहां क्यों और कैसे पहुची. आपसे क्या क्या ऐसा हुआ के आप यहाँ हैं और इसे बदले कैसे. कैसे हम अच्छे की तरफ कदम बड़ा सकते हैं और जो चाहते हैं वो प्रकट कर सकते हैं.
अपनी इछाओं को प्रकट करना – 365 तरीकों से अपने सपनों को हकीकत बनाओ – 2008
सहकारी सम्बन्ध, प्यार कैसे पाएं, ज़िन्दगी को बदलें, आकर्षण के नियम और बहुत से Abraham Hicks द्वारा बताये गए तरीकों का उल्लेख इस पुस्तक में किया गया है. ये पुस्तक सिर्फ प्यार को पाने के बारे में नहीं, बल्कि घरेलु संबंधो को मज़बूत कैसे बनाये भी बताती है. रिश्तों को आकर्षित करने और बनाये रखने के बारे में ये किताब हमें बहुत कुछ सिखाती है.
Related Post: आकर्षण के नियम – Law of Attraction in Hindi
Abraham Hicks
नाम सुनते ही बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है के Abraham और Esther Hicks का आपस में क्या रिश्ता है. मेरा भी येही सवाल था जब मुझे इनके बारे में पता लगा. और Esther Hicks के जवाब के अनुसार Abraham दूसरी दुनिया के एक चेतना है या अनंत बुद्धि जो की हमें ब्रह्माण्ड की उर्जा से मेल कराती है.
Abraham की छवि को शायद एक रेहेस्य ही रखा गया है. लेकिन यह कहना बिलकुल सच और सही होगा की उनकी शिक्षाएं आज भी दुनिया को ज्ञान देती हैं और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं. उनकी शिक्षा हमें सिखाती है के जो नहीं है उसे कैसे लाया जा सकता है, प्रकट किया जा सकता है.
जैसे ख़ुशी. - आज अगर आप किसी से भी पूछें के उन्हें ज़िन्दगी में क्या चाहिए तो वो कहेंगे ख़ुशी. आज इंसान को जीने के लिए सिर्फ ख़ुशी चाहिए. इसका मतलब के ख़ुशी उस इंसान के पास नहीं है, जो उसकी चाहत करता है. अगर ख़ुशी उसके जीवन में है ही नहीं, तो उसे कैसे पता के ख़ुशी कुछ होती है? – क्यूंकि ख़ुशी की उसने कभी न कभी कल्पना अवश्य की होगी. और Abraham के हिसाब से जिस की भी हम कल्पना कर सकते हैं, उसे हम वास्तविकता का रूप दे सकते हैं. वास्तविकता में ला सकते हैं / प्रकट कर सकते हैं.
सीख कहलो या चेतावनी, Abraham ये भी बताते हैं के अगर आप किसी भी चीज़, वास्तु या कुछ भी सोचेंगे वोह बढेगा. इसका सीधा सा मतलब ये है के अगर आप अछा सोचेंगे तो वो बढ़ता जाएगा. लेकिन यदि आप बुरा / गलत सोचेंगे तो वो भी बढ़ता जाएगा. इसीलिए Abraham चेतावनी देते हैं के सोचने से पहले विचार करें. आपके पास जो है, उसके बारे में सोचेंगे तो वो और आएगा. यदि आप आपके पास जो नहीं है, या जिसकी कमी है, उस कमी के बारे में सोचेंगे तो वो “नहीं है / कमी है” और आएगा.
इसीलिए ध्यान पूर्वक सोचें, इसका अध्ययन करें और खुश करें.
आप अपने प्रस्ताव / सुझाव नीचे दिए गए Comment Box में ज़रूर छोडें
Please leave your valuable Suggestions & comments in the Comment Box below.
Please leave your valuable Suggestions & comments in the Comment Box below.
Comments
Post a Comment