Law of Attraction & Meditation in Hindi - आकर्षण के नियम व ध्यान
आकर्षण के नियम और ध्यान – दोनों बहुत ही प्राचीन विद्या हैं. और इस विद्या से ना जाने कितने फायेदे आज तक भी इंसान लेता जा रहा है. बहुत से ऋषि मुनियों ने इस ज्ञान / विद्या को बांटा और इंसान को भेंट किया / सिखाया. आज हम आकर्षण के नियम और ध्यान (Law of Attraction & Meditation in Hindi) से बहुत ही बड़ी सीख लेंगे और अपने जीवन और जीवन शैली को (अच्छे के लिए) बदलने की कोशिश करेंगे. आज तक बहुत से लोगों ने आकर्षण के नियमों (Law of Attraction) के बारे में हमें कई बातें बताई हैं, जिसके ज़रिये, हम अपनी imagination की मदद से बहुत कुछ या ये कहिये के जो चाहे वो पा सकते हैं. और आज हम सीखेंगे के इस विद्या से हम शरीर के सभी अंगों को relax / शांत कैसे करें और साथ ही साथ अपनी imagination को कैसे बढ़ाएं. जिससे मन का तनाव ख़तम हो जाएगा और नींद की कमी जल्द ही पूरी होगी. योग निद्रा - ध्यान (Meditation in Hindi) आज हम ध्यान के एक पहलु – योग निद्रा के बारे में जानेंगे. इसके रोजाना अभ्यास से आप पायेंगे के सिर्फ 20 minute के अभ्यास आपकी 5-6 घंटे की नींद की पूर्ति करेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, इससे व्याग्रता, चि